डाक कांवड़ के लिए कांवड़ियों की टोलियां कर रही हरिद्वार का रुख
श्रावण (सावन) माह की शिवरात्रि के अब 6 दिन रह गए हैं। हरिद्वार, गौमुख से गंगाजल लाने के लिए काफी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने के गए हुए हैं। बहादुरगढ़ क्षेत्र से भी काफी युवा अपनी टोली के साथ कई दिनों पहले ही कांवड़ लेने गए हुए हैं तो वहीं अब डाक कांवड़ लेने के लिए जाने वाले ज्यादातर कांवड़ियों की टोलियां भी हरिद्वार का रुख कर रही हैं।
इस बार श्रावण माह की शिवरात्रि का पर्व बुधवार 23 जुलाई को है। पंडित विजयपाल ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि मनाई जाती है। इसे मासिक शिवरात्रि के नाम से भी जानते हैं। श्रावण महीने में आने वाली शिवरात्रि को श्रावण शिवरात्रि कहा जाता है। मान्यता है कि श्रावण शिवरात्रि के दिन हर-हर महादेव की विधिवत पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है।
शिवरात्रि को अभी कई दिन हैं तो ऐसे में हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहर के कई वार्डों से युवाओं की टोली भी रवाना हो रही है। नाहरा-नाहरी रोड के रास्ते हरिद्वार जाने के लिए काफी युवा अपने साथ खाने-पीने की पूरी व्यवस्था, दुपहिया वाहन भी लेकर जा रहे हैं। डाक कांवड़ लाने वाले युवाओं की टोली में 10 से 20 कावंड़िए तक शामिल हो रहे हैं।