दादरी-रोहतक रोड निर्माण को मिली हरी झंडी, 15 से शुरू होगा काम
दादरी-रोहतक मार्ग पर जल्द ही सफर आसान होने जा रहा है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने मुद्दा उठाया कि टेंडर जारी होने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। इस पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने आश्वासन दिया कि 15 सितंबर से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक सांगवान ने बताया कि चुनावी वादे के तहत दादरी-रोहतक रोड का नवीनीकरण उनकी प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने 18 अगस्त को 37.37 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के लिए 37 करोड़ 62 लाख रुपये का टेंडर मंजूर कर दिया है। मंत्री गंगवा के अनुसार, निर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस सड़क के बनने से दादरी हलके के लोगों को रोहतक, पानीपत, चंडीगढ़ समेत अन्य बड़े शहरों तक पहुंचने में सुगमता होगी। सांगवान ने कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा मिल रही है और उनका संकल्प है कि दादरी को हरियाणा के अग्रणी विकासशील हलकों में शामिल किया जाए।