जीडी गोयनका स्कूल में मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे
एच.एल. सिटी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्री-नर्सरी कक्षाओं में बृहस्पतिवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया। इस अवसर पर दादा-दादी और नाना-नानी को सम्मानित करते हुए बच्चों ने उनके प्रति कृतज्ञता और स्नेह व्यक्त किया। कार्यक्रम शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य ने कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन मूल्यों और परम्पराओं के संरक्षक होते हैं। उनका अनुभव और स्नेह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अमूल्य है। कार्यक्रम में प्री-नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट और उल्लास से गूंज उठा। विशेष आकर्षण वह पल रहा जब बच्चों ने अपने दादा-दादी के साथ नृत्य किया। स्कूल निदेशिका शैलजा जून ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। बच्चों ने जिस आत्मीयता से अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ मंच साझा किया, वह निश्चित ही उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त ग्रैंडपेरेंट्स गेम्स, रैम्प वॉक जैसी अनुभव साझा करने वाली गतिविधियों ने माहौल को और भी रोचक बना दिया। बच्चों के साथ-साथ दादा-दादी भी उत्साह से भरपूर दिखाई दिए।