ग्राम स्वराज किसान मोर्चा ने जलभराव से प्रभावित गांव सांगवन का किया दौरा
ग्राम स्वराज किसान मोर्चा और गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांव सांगवन में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने किसानों और ग्रामीणों से मुलाकात कर जलभराव के कारण हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान मोर्चा और ट्रस्ट के सदस्यों ने पाया कि लगातार बारिश और जलभराव के कारण किसानों की फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो गई हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन और दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर मंगल सिंह खरेटा व महासचिव मा. रघुबीर भेरा ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जलभराव से बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि प्रभावित किसानों को एक लाख रुपये प्रति एकड़ तथा प्रभावित मकान मालिकों को 35 लाख रुपये प्रति मकान जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए, ताकि वे इस आर्थिक संकट से उबर सकें। इस मौके पर रामबीर फौजी व जगबीर अलखपुरा ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेगा और त्वरित कार्रवाई करेगा।