सरकार का फोकस हर नागरिक तक विकास का लाभ पहुंचाना : आरती राव
स्वास्थ्य मंत्री का दौरा, कटकई, सिलारपुर और कलवाड़ी गांव को दिए 10-10 लाख रुपये
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार का मुख्य फोकस यह सुनिश्चित करना है कि विकास का लाभ राज्य के हर नागरिक तक पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को अटेली क्षेत्र में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रमों में संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने तीन गांवों को 10-10 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले गांव कटकई पहुंची। इसके बाद उन्होंने सिलारपुर और कलवाड़ी में नागरिकों को संबोधित किया। इस मौके पर लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं और सुझावों को उन्होंने गंभीरता से सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि अटेली क्षेत्र की जनता ने सदैव विकास को प्राथमिकता दी है।
सरकार पूरे समर्पण के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में इन योजनाओं के और व्यापक परिणाम दिखाई देंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने 16 नवंबर को नारनौल अनाज मंडी में होने वाली महाराजा शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए नागरिकों को न्यौता दिया।
इस पर सभी नागरिकों ने भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, बीडीपीओ नवदीप व सचिन, संजय गोयल, जयप्रकाश, दिनेश जेलदार, कुलदीप कलवाड़ी, राजेन्द्र, विक्रम सरपंच, विकास, सरपंच कृष्णा देवी, रतन सिंह, बाबूलाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
