बकाया मुआवजा, बिजली कनेक्शन जारी करे सरकार : कर्नल छिल्लर
बाढड़ा के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता कर्नल रघबीर छिल्लर ने पिछले रबी सीजन में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने व कृषि बिजली नलकूप कनेक्शन जारी करने की किसानों की मांगों का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने...
Advertisement
बाढड़ा के पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता कर्नल रघबीर छिल्लर ने पिछले रबी सीजन में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने व कृषि बिजली नलकूप कनेक्शन जारी करने की किसानों की मांगों का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से झोझू कलां में 24 जुलाई को होने वाली रैली से पहले मांगों को धरातल पर पूरा करने का आग्रह किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं मानने से किसानों में बड़ा रोष बना हुआ है।
2024-25 में रबी की फसलों में ओलावृष्टि और असमय वर्षा के कारण जबरदस्त नुकसान हुआ है जबकि अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। सरकार ऐसे ओच्छे हथकंडों पर उतर आई है कि खेती को जानबूझकर घाटे का सौदा बनाया जा रहा है। कभी खाद की किल्लत तो कभी फसल खरीद में लापरवाही बरतकर किसान को परेशान किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement