हिसार, 13 जून (हप्र)
हकृवि में विद्यार्थियों पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे विवि विद्यार्थियों को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर लोहान ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर समर्थन दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर उनको एक ज्ञापन भी दिया जो राज्यपाल को सौंपा जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता रणबीर लोहान ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ.म्सुशील गुप्ता ने विद्यार्थियों के लिए संदेश भेजा है कि पार्टी इस लड़ाई में विद्यार्थियों के साथ है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की है क्योंकि वह असंवेदनशील है। एक तरफ विद्यार्थियों पर सुरक्षा गार्ड, प्रोफेसर और रजिस्ट्रार ने कुलपति के इशारे पर बेरहमी से जानलेवा हमला किया दूसरी तरफ अब कुलपति विद्यार्थियों पर ही सुरक्षा गार्ड की वर्दी फाड़नेे का आरोप लगा रहे हैं।
ऐसे असंवेदनशील कुलपति प्रोफेसर बीआर काम्बोल को एक मिनिट भी इस पद पर रहने का अधिकार नहीं है क्योंकि कुलपति को अपने सुरक्षा गार्ड की वर्दी तो दिखाई दे गई लेकिन अभी तक छात्रों के सिर व शरीर के अन्य अंगों पर लगी चोटें दिखाई नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि फर्जी स्वामीनाथ अवार्ड लेकर झूठी वाहवाही लूटने वाले इस कुलपति को तुरंत इस पद से बर्खास्त किया जाए और पुलिस को भी इस मामले में रजिस्ट्रार, प्रोफेसर व सुरक्षागार्ड के साथ-साथ कुलपति को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजना चाहिए ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने की न सोच सके।