शेफाली वर्मा को ढाई करोड़ इनाम और उच्च पद पर नियुक्ति दे सरकार : हुड्डा
क्रिकेटर के घर पहुंचे पूर्व सीएम, बधाई के साथ 25 हजार का चेक किया भेंट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर और वर्ल्ड कप विजेता शेफाली वर्मा को बधाई देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को उनके घर पहुंचे। हुड्डा ने शेफाली के पिता संजीव वर्मा और दादा संतलाल वर्मा को शॉल भेंटकर सम्मानित किया तथा मां प्रवीण बाला को 25 हजार रुपये का चेक सौंपा।
इस अवसर पर हुड्डा ने कहा कि रोहतक की बेटी शेफाली ने पूरे विश्व में हरियाणा का नाम रोशन किया है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शेफाली वर्मा को कम से कम ढाई करोड़ रुपये की इनामी राशि और डीएसपी पद पर नियुक्ति दी जाए। पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सम्मान और अवसर मिले।
उन्होंने याद दिलाया कि 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य जोगिंदर शर्मा को कांग्रेस सरकार ने सीधे डीएसपी नियुक्त किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने इस नीति को कमजोर किया और कांग्रेस कार्यकाल में बने कई स्टेडियम और स्कूलों को बंद करने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से अपील की कि वह खिलाड़ियों का सम्मान करे, नए स्टेडियम और शिक्षण संस्थान खोले ताकि हरियाणा की युवा पीढ़ी खेल और शिक्षा दोनों में आगे बढ़ सके।
