जलभराव से बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा दे सरकार : चंद्र प्रकाश
भारी वर्षा के कारण जलभराव से खराब हुए हालात का जायजा लेने के लिए विधायक चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गांवों व ड्रेनेज का दौरा किया। उन्होंने गांव पातन, टोकस, हिंदवान, चुली खुर्द, चुली बागड़ियान, चुली कलां, लाडवी, सीसवाल व खोली गांवों सहित आदमपुर व नलवा हलके के कई गांवों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और बर्बाद फसलों का अवलोकन किया। इसके साथ ही हिसार-घग्घर मल्टीपल ड्रेन व बालसमंद-सरसाना माइनर का भी मुआयना किया।
उन्होंने कहा कि सरकार को जलभराव से प्रभावित फसलों की तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए। उन्होंने मांग की कि जिन किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हुई है उनको तो मुआवजा मिले ही, इसके साथ ही जो किसान बिजाई नहीं कर पाए उन्हें भी उचित मुआवजा देकर राहत प्रदान करनी चाहिए। विधायक चंद्रप्रकाश ने जलभराव से बिगड़े हालात पर रोष जताते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों की दुर्दशा, टूटी गलियों व विकास कार्यों के नाम पर की गई लीपापोती से जनता परेशान है और किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। विधायक चंद्र्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके बहुत से गांवों के खेतों में जलभराव से फसलें प्रभावित हुई हैं। कई जगहों पर तो फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। ड्रेन ओवर लो होने से समस्या और भी बढ़ गई है। विधायक चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया कि सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और गलियों की हालत खस्ता है। भाजपा सरकार ने मानसून से पहले पु ता इंतजाम के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन बारिश के बीच ये सभी दावे झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके में सड़कों की हालत दयनीय है। विकास कार्यों के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है। इसलिए सरकार व प्रशासन को चाहिए कि वह दावे करने की अपेक्षा धरातल पर उतरकर जनता को राहत देने का कार्य करे।
बालसमंद-बासड़ा माइनर टूटने से भारी क्षति
विधायक चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए बालसमंद-बासड़ा माइनर का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण इस माइनर का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में उगी मूंग, कपास, ग्वार व बाजरे की फसल बर्बाद हो गई है। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि इन बर्बाद फसलों की गिरदावरी तुरंत की जानी चाहिए और किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।