मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बर्बाद फसलों के नुकसान की भरपाई करे सरकार

बहुजन समाज पार्टी नेता, समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने अनेक गांवों का दौरा कर खेतों में जलभराव के कारण फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीडि़त किसानों से बात कर उनके दर्द को जाना। अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव...
अटेली में बारिश, जलभराव से बाजरे की फसल में हुए नुकसान का जायजा लेते बसपा नेता अतरलाल एडवोकेट। -निस
Advertisement

बहुजन समाज पार्टी नेता, समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने अनेक गांवों का दौरा कर खेतों में जलभराव के कारण फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीडि़त किसानों से बात कर उनके दर्द को जाना। अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव राता, सलीमपुर, उन्नीदा, धनुन्दा, महासर, गढ़ी खारीवाड़ा, सिहोर, गाहड़ा, बाघोत, छिथरोली, रामबास, ढ़ाणा, मानपुरा, मोड़ी, भोजावास, गोमली, गोमला गांवों के दौरे के बाद अतरलाल ने कहा कि अटेली के 104 गांवों में कपास तथा बाजरा की फसलें बर्बाद हो गई हैं। लावणी की गई बाजरा की फसल के सिरटे जम गए तथा काले पड़ गए हैं, यही हाल खड़े बाजरे का है। कपास पहले बर्बाद हो चुकी थी। ऐसी स्थिति में किसानों को तत्काल आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है। किसान सरकार द्वारा घोषित 7 से 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा राशि से सहमत नहीं हैं। फसलों में ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने तत्काल विशेष गिरदावरी कराकर 30 से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से किसानों को मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर किसानों ने उनके बैंक ऋण तथा बिजली के बिल भी माफ करने की मांग की। अतरलाल ने कहा कि किसानों की मांग जायज है और वे इसके लिए सरकार को प्रतिवेदन देकर मांग पूरी करने की अपील करेंगे।

जलभराव को लेकर समीक्षा बैठक आज

चरखी दादरी (हप्र) :

Advertisement

जिले में वर्षा के कारण विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति की समीक्षा के लिए सांसद धर्मबीर सिंह बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके लिए डीसी डाॅ. मुनीष नागपाल ने एसडीएम, सीईओ जिला परिषद, डीएमसी, जन स्वास्थ्य, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग व बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, पंचायती रात, मार्केट बोर्ड व माइनिंग विभाग के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के आदेश जारी किए हैं।

Advertisement
Show comments