मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार की नीतियां जनहितैषी नहीं, जनविरोधी : अशोक

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश में पेयजल संकट, अनियमित बिजली आपूर्ति और ठप सीवरेज व्यवस्था ने जनता के समक्ष विकराल रूप धारण कर लिया है। बुवानीवाला ने कहा...
Advertisement

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश में पेयजल संकट, अनियमित बिजली आपूर्ति और ठप सीवरेज व्यवस्था ने जनता के समक्ष विकराल रूप धारण कर लिया है। बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना किसी भी सरकार के लिए शर्मनाक है।

Advertisement

पेयजल, बिजली और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं किसी भी समाज की आधारभूत संरचना के स्तंभ होते हैं। जब ये तीनों ही अस्थिर हों जाएं तो जनता का जीना असहज हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश कई मूलभूत समस्याओं से ग्रस्त होता नजर आ रहा है। चाहे बात पेयजल संकट की हो, अनियमित बिजली आपूर्ति की या फिर गलियों व सड़कों पर जमा गंदा पानी, प्रदेश के आम नागरिक त्रस्त हैं, जोकि शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

बुवानीवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां जनहितैषी नहीं बल्कि जनविरोधी बनी हुई है, क्योंकि पूरी गर्मी प्रदेश की जनता बिजली-पानी को तरसती रही है, हालात ऐसे बने हुए थे कि लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा था। और अब मानसून की पहली ही बरसात ने शासन-प्रशासन की सीवरेज व्यवस्था की पोल को खोल कर रख दिया है।

सीवरेज व्यवस्था ठप होने की वजह से लोगों के घरों व गलियों में बरसाती पानी भरा हुआ है और यही गंदा पानी पीने के पानी के साथ मिक्स होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन मूलभूत समस्याओं की जमीनी सच्चाई प्रदेश के भविष्य के लिए सबसे गंभीर खतरा बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि इन समस्याओं के निवारण पर गंभीरता से काम करें और प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करें।

Advertisement
Show comments