ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी है सरकार : श्रुति

महिला एवं बाल विकास विभाग ने भिवानी के भीम खेल परिसर में किया बसंत पंचमी महोत्सव
भिवानी में बसंत पंचमी महोत्सव में पतंग उड़ातीं मंत्री श्रुति चौधरी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 2 फरवरी (हप्र)

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के कुशल नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। श्रुति चौधरी रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थीं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके दादा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसी लाल ने करीब 2 दशक पहले पिता के देहांत के बाद सिर पर पगड़ी रखकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया था, वो आज कारगर सिद्ध हो रहा है। लड़कियां खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लेकर आती हैं, तो उनका सम्मान भी पगड़ी पहनाकर करते हैं। मंत्री श्रुति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा से विशेष स्नेह व लगाव है। इसका उदाहरण बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से किया था। प्रधानमंत्री मोदी जब अपना संबोधन शुरू करते है तो भारत माता की जय का नारा लगाते हैं। जहां मॉ दुर्गा, सरस्वती, मॉ काली की पूजा होती है, वहां नारी शक्ति कमजोर नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि सरकार उनके दादा स्व. चौधरी बंसीलाल का सपना साकार कर रही है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके दादा की दूरगामी सोच थी। मौके पर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, निदेशक मोनिका मलिक व डीसी महावीर कौशिक मौजूद रहीं।

मंत्री चौधरी ने पतंग उड़ा दिया लैंगिक समानता का संदेश

लड़कियों को शिक्षा, सशक्त महिला एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव में श्रुति चौधरी ने नारे व संदेश लिखे पतंग उड़ाकर लैंगिक समानता का संदेश दिया। कहा कि बच्चों के पालन-पोषण के लिए राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर 324 क्रेच जनता को समर्पित किए गए है। मंत्री श्रुति ने लिंगानुपात में सराहनीय कार्य करने वाली कर्मचारियों, गांव के विकास में सराहनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, छात्राओं सहित रोजगार शुरू करने व शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न योजनाओं से ऋण प्राप्त करने वाली 153 महिलाओं को सम्मानित किया।

वैश्य मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव में हुईं शामिल

वैश्य मॉडल स्कूल में मंत्री श्रुति चौधरी को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

मंत्री श्रुति चौधरी ने वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह में कहा कि विद्यार्थियों में शिक्षा व संस्कारों के माध्यम से देश और समाज के प्रति जागरूकता लानी चाहिए ताकि वह अपने विद्यालय को गौरवान्वित करते रहें। श्रुति चौधरी को प्रबंधकारिणी समिति द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध अधिवक्ता शिवरतन गुप्ता ने कहा कि वैश्य मॉडल स्कूल में 3800 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हुए विद्यालय की प्रसिद्धी को विश्व स्तर की बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं। विद्यालय बैंड, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स एवं गर्ल्स गाइड ने बैंड की मधुर धुन और करतल ध्वनि से मुख्यातिथि और गणमान्य लोगों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, महासचिव डॉ पवन कुमार बुवानीवाला, प्राचार्या कमला गुरेजा, पूर्व कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, कमलेश चौधरी, पवन अग्रवाल, ओम प्रकाश जोशी मौजूद रहे।

Advertisement