किसानों के प्रति झूठी हमदर्दी दिखा रही सरकार : मान
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रण सिंह मान ने कहा कि सरकार किसानों की झूठी हिमायती बन रही है वहीं पूंजीपति व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है। दो बार की प्राकृतिक आपदा के प्रभावित किसानों को मुआवजा व सारे गोलमाल...
Advertisement
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रण सिंह मान ने कहा कि सरकार किसानों की झूठी हिमायती बन रही है वहीं पूंजीपति व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है। दो बार की प्राकृतिक आपदा के प्रभावित किसानों को मुआवजा व सारे गोलमाल की जांच पर सीएम ने कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है। जिससे किसानों का रोष जायज है। पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने सोमवार को बाढड़ा कस्बा में किसान संगठनों का चल धरना पर पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया। उन्होंने सरकार व अधिकारियों पर मुआवजा रिपोर्ट में जानबूझ कर धांधली करने का आरोप लगाया। कहा कि और सरकार अगर सही मायनों में किसानों की हितैषी है तो सीएम व किसानों के मध्य मुलाकात की सारी स्थिति स्पष्ट कर मांगों को पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर सुमेर भांडवा, करतार गोपी, सुखदेव पालवास, नसीब कारी, महेंद्र जेवली इत्यादि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×