खेलों को बढ़ावा दे रही सरकार, युवा खेलों में लें रुचि : कर्मवीर सैनी
शहर के अर्जुन स्टेडियम में रविवार को भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी महात्मा ज्योतिबा फुले रेसलिंग समिति द्वारा की गई। इस खेल आयोजन का शुभारंभ हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने किया। उन्होंने मंच से...
Advertisement
शहर के अर्जुन स्टेडियम में रविवार को भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसकी मेजबानी महात्मा ज्योतिबा फुले रेसलिंग समिति द्वारा की गई। इस खेल आयोजन का शुभारंभ हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने किया। उन्होंने मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल स्टेडियम,खेल नर्सरियां, आधुनिक उपकरण, प्रोत्साहन राशि, सरकारी नौकरी जैसी योजनाएं दी जा रही हैं, जिनका ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवा खेलों में भाग लेकर भरपूर फायदा उठा रहे हैं। सैनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने और शिक्षा व खेलों में रुचि लेने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज की नींव तभी रखी जा सकती है, जब युवा पीढ़ी अनुशासन, मेहनत और सकारात्मकता को अपनाए। इस मौके पर समिति के प्रधान महेंद्र पहलवान, जिला पार्षद विनोद सैनी, जय सिंह पहलवान, गंगाराम, प्रेम सिंह, मुख्तयार सिंह, सतपाल, महेंद्र कमांडो, मनजीत सैनी, राजपाल, महाराज सदानंद, हुकुम सिंह, सुमेर पहलवान, रणजीत जामनी और भीम नंबरदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement