राजकीय महाविद्यालय का सीबीएलयू में न किया जाए विलय : इनसो
राजकीय शिक्षण महाविद्यालय का विलय सीबीएलयू में होने से इसमें शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा, जिससे बहुत से बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। ऐसे मे राजकीय शिक्षण महाविद्यालय को सीबीएलयू में विलय न किए जाने की मांग को लेकर वीरवार को छात्र नेताओं ने इनसो छात्र नेता जयदीप ग्रेवाल के नेतृत्व में छात्र नेता प्रवीण बूरा, संकेत झुल्ली ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम सीटीएम अनिल कुमार के माध्यम से मांगपत्र सौंपा।
मांगपत्र सौंपते हुए इनसो छात्र नेता जयदीप ग्रेवाल, संकेत भॉकर झुल्ली, छात्र नेता प्रवीण बूरा, मोहित आसलवास ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में भिवानी व नारनौल में मात्र 2 राजकीय शिक्षण महाविद्यालय ही चलाए जा रहे हैं तथा इनमें से भिवानी के राजकीय शिक्षण महाविद्यालय को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में विलय करने बारे विश्वविद्यालय व विभागीय स्तर पर प्रक्रिया चल रही है, जो छात्र विरोधी कदम कदम है।
उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस व निजी शिक्षण महाविद्यालयों की दोनों वर्षो की फीस करीब एक लाख रुपये है, जबकि इस महाविद्यालय की फीस 34 हजार 500 रुपये है, जिससे आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के बच्चों पर कम आर्थिक बोझ पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए राजकीय शिक्षण महाविद्यालय को सीबीएलय में विलय न कर सीबीएलयू अपने स्तर पर नए भवन में अलग से शिक्षण महाविद्यालय या विभाग स्थापित करे, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को फायदा मिल सकें।
इस अवसर पर हर्ष, अंकुश, अक्षित, अमित कुमार, संजय, चिंटू लेघां, ललित गोदारा, सुखबीर नांगल, सुनील, मोनू मौजूद रहे।