विकास कार्यों के लिए सरकार के खजाने लबालब
भिवानी, 28 जून (हप्र)
नगरपरिषद ने शनिवार को शहर के लोगों को 35 लाख रुपये की सौगात दी। विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर 5 गलियों के निर्माण कार्य को शुरू करवाया है।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सार्वजनिक विकास कार्यों के लिए सरकार के खजाने लबालब है। जनता उनको सार्वजिनक कार्य बताए। वे उनको तत्काल पूरा करवाएंगे। विधायक घनश्याम सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने जुगलाल स्कूल इलाके में गली का निर्माण कार्य शुरू करवाया। गली कई दिनों से जर्जर थी। अब उक्त गली का निर्माण कार्य होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों को आसानी होगी और साथ में शहर की स्वच्छता को पंख लगेंगे।
विधायक घनश्याम सर्राफ ने तेलीवाड़ा इलाके में एक गली का निर्माण शुरू करवाया। इनके अलावा तीन अन्य जगहों पर गलियों का निर्माण शुरू करवाया। अभी तक शहर में साढ़े तीन सौ से ज्यादा गलियों को पक्का करवाया जा चुका है।
इस अवसर पर भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की किसी भी गली को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। अभी तक करीब साढे तीन सौ से ज्यादा गलियों को पक्का करवाया जा चुका है। अगर किसी इलाके में कोई गली कच्ची है तो उनको सूचना दे। वे उस गली का तत्काल एस्टीमेट बनवा कर पक्का करवाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी इलाके की कच्ची गली नहीं रहने दी जाएगी। विकास कार्यों में कोई ढिलाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी हर इलाके का चहुंमुखी विकास करवा रही है।