गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर रचना परमार खेलेंगी ओलंपिक, बृजभूषण शरण ने किया प्रोत्साहित
वर्ल्ड रेसलिंग जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली दादरी के गांव बौंद खुर्द की सरपंच बेटी रचना परमार रविवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण से मिलने पहुंची। इस दौरान जहां रेसलर ने बृजभूषण से आशीर्वाद लेते हुए देश के लिए ओलंपिक में मेहनत कर मेडल जीतने की बात कही वहीं ब्रजभूषण शरण ने बेटी को ओलिंपिक मेडल के लिए प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। बता दें कि गांव बौंद खुर्द की सरपंच क्षमा देवी की 17 वर्षीय बेटी रचना परमार ने हाल ही में ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। रचना परमार ने 8 साल के दौरान एक बड़ा मुकाम हासिल कर वर्ल्ड चैंपियन बनी है। पिता अजीत नंबरदार ने बताया कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बेटी को ओलिंपिक में पदक लाने के लिए पूरी तरह से प्रोत्साहित किया है और भरोसा दिया है कि उनकी जहां भी जरूरत पड़ेगी वे मदद के लिए खड़े मिलेंगे। वहीं उनके पिता ने कहा कि ओलिंपिक मेडल के लिए वे अपनी तरफ से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। बस वे ओलिंपिक में बेटी का मेडल चाहते हैं।