मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वर्ण पदक विजेता जैस्मीन को किया सम्मानित

 भिवानी की बेटी जैस्मीन लंबोरिया ने इंग्लैंड के लीवरपूल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भार वर्ग में महिला मुक्केबाज जैस्मीन लंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। जैस्मीन की इस उपलब्धि पर रविवार...
Advertisement

 भिवानी की बेटी जैस्मीन लंबोरिया ने इंग्लैंड के लीवरपूल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भार वर्ग में महिला मुक्केबाज जैस्मीन लंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। जैस्मीन की इस उपलब्धि पर रविवार को सेक्टर-13 में दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा व डॉ. फूल सिंह धनाना के नेतृत्व में अन्य खेलप्रेमियों ने उन्हें सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. फूल सिंह ने कहा कि जैस्मीन जैसी बेटियां अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वहीं मुक्केबाज जैस्मीन ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता जयवीर, माता जोगेंद्र कौर व कोच संदीप व प्रविंद्र को देते हुए कहा कि इन्ही के उत्साहवर्धन की बदौलत आज वे इस मुकाम तक पहुंची है। इस अवसर पर कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया, कांग्रेस के युवा राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह, जिला पार्षद रेणू बाला, प्रधान दिलबाग सांगवान, प्रधान धर्मबीर नेहरा, बीबीसी अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान, आईजी राजपाल, सूर्या पार्षद, भूपेंद्र कोच, पार्षद संदीप यादव आदि ने जैस्मीन को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Advertisement
Show comments