ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता दर्शना का सम्मान

भिवानी में दर्शना घणघस को सम्मानित करते डॉ. फूल सिंह धनाना। - हप्र
भिवानी में दर्शना घणघस को सम्मानित करते डॉ. फूल सिंह धनाना। - हप्र
Advertisement

हाल ही में अमेरिका में सम्पन्न हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में अपनी मुक्केबाजी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाली गांव धनाना निवासी चेयरमैन दलीप सिंह घणघस की पौत्रवधू दर्शना घणघस को सेक्टर-13 में सम्मानित किया गया। यह दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा एवं डॉ. फूल सिंह धनाना द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर रामकिशन शर्मा व डॉ. फूल सिंह धनाना ने कहा कि दर्शना की उपलब्धि कई मायनों में नारी शक्ति का प्रतीक बन गई है। उन्होंने ना केवल खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली लड़कियों को भी बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित किया है। डॉ. फूल सिंह धनाना ने भी दर्शना को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान, पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा, भूपेंद्र कोच, प्रधान दिलबाग सांगवान, प्रधान धर्मबीर नेहरा, राजपाल आईजी, पार्षद सूर्या, रामदेव तायल, बलवान प्रधान, डीएसपी जगबीर बामला, प्रधान संदीप तंवर, प्रकाश ठेकेदार, पार्षद संदीप यादव समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

Advertisement
Advertisement