Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीजेयू ने जीती ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप

सीबीएलयू में चैंपियनशिप का समापन, 23 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी की सीबीएलयू में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेते हुए खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 24 अप्रैल (हप्र)

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में जीजेयू हिसार की टीम ने फाइनल में सीडीएलयू सिरसा की टीम को 39-33 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 23 विश्वविद्यालयों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Advertisement

चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने की। कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान कुलपति धर्माणी ने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में विश्व स्तर के खिलाड़ी पैदा करने की क्षमता है।

विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर विश्व स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। उन्होंने डॉ. पवन शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि हमारे विश्वविद्यालय से संबंधित एक कॉलेज के प्राचार्य को राज्य शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जैसा महत्वपूर्ण पद मिला है। अब विश्वविद्यालय और शिक्षा बोर्ड मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

डॉ. पवन शर्मा ने इस कबड्डी चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ भावना शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक सहित स्पोट्र्स विभाग की समस्त टीम को बधाई दी। फाइनल में जीजेयू हिसार की टीम ने सीडीएलयू सिरसा की टीम को 39-33 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। सीडीएलयू सिरसा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तृतीय स्थान सीआरएसयू जींद व चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी ने प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को मुख्यातिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं ट्रैकशूट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ. वजीर सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, डॉ. सत्यवीर सिंह, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. लखा सिंह, डॉ. सोनल, डॉ. गीता, डॉ. अनुराग, डॉ. मंजीत, भूपेंद्र भुप्पी कोच, सन्नी कोच, विकास कोच, अजमेर कोच, मंजीत कोच, रविंद्र शर्मा, कुलदीप गुलिया, रजत सहित कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement
×