मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लड़कियों की सब जूनियर रग्बी टीम पहली बार पहुंची क्वार्टर फाइनल में

पहले लीग मैच में हरियाणा ने मणिपुर को 10-0 से हराया
ग्वालियर में राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोिगता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हरियाणा टीम की सदस्य।
Advertisement

हिसार, 11 फरवरी (हप्र)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुरू हुई राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा ने मणिपुर के खिलाफ पहला लीग मैच खेलते हुए मणिपुर को 10-0 से हराया। हरियाणा की तरफ से पहले मुस्कान और फिर उपकप्तान स्नेहा ने कामयाब ट्राई करके टीम को 10-0 की बढ़त दिलाई। दूसरी तरफ मुस्कान और निशा ने दमदार डिफेंस के सहारे मणिपुर की टीम को कोई स्कोर नहीं करने दिया।

Advertisement

लीग के दूसरे मैच में हरियाणा और राजस्थान के मुकाबले में हरियाणा की टीम 10-0 से राजस्थान से हारी किंतु हार के बावजूद टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए यह स्थापित किया कि राजस्थान जैसी अच्छी रैंकिंग वाली टीम को 10 स्कोर तक रोक सकते हैं। हरियाणा की तरफ से इस मैच में बेहतरीन तालमेल तो दिखा साथ ही मुस्कान, निशा और स्नेहा की तरफ से मजबूत डिफेंस भी सामने आया जिसके कारण राजस्थान की टीम 10 से आगे स्कोर नहीं बढ़ा पाई। जिसका नतीजा ये रहा कि हरियाणा की सब जूनियर टीम ने लीग मैचों के बाद की रैंकिंग में 12 रैंक हासिल करके प्री क्वार्टर फाइनल खेलने का सम्मान हासिल किया।

हरियाणा रग्बी के सचिव नरेंद्र मोर ने बताया कि ये पहला मौका था कि टीम प्री क्वार्टर फाइनल में खेली। उत्तर प्रदेश की टीम के सामने उतरी हरियाणा की टीम के लिए जहां स्कोर करना एक चुनौती था वहीं स्कोर रोके रखना उस से भी कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण था। उत्तर प्रदेश की टीम पहले ही हॉफ से हरियाणा पर हावी हो गई और बॉल हरियाणा की ट्राई लाइन पर ही रखी। हालांकि हरियाणा का डिफेंस मजबूत होने के कारण उत्तर प्रदेश की टीम कोई स्कोर नहीं कर पाई।

Advertisement
Show comments