घनश्याम सर्राफ बने वैश्य मॉडल स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष
सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष व बृजलाल सर्राफ महासचिव चुने गए
नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधक समिति के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। इसमें भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ को सर्वसम्मति से समिति का नया अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कड़े मुकाबले में पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता को 2 मतों के अंतर से हराया। घनश्याम सर्राफ को 9 और अजय गुप्ता को 7 मत प्राप्त हुए। अन्य पदों पर भी सर्राफ पैनल ने बढ़त बनाई।
उपाध्यक्ष पद पर प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी सुरेश गुप्ता ने कमलेश को 1 वोट के अंतर से हराकर जीत हासिल की। सुरेश गुप्ता को 9, जबकि कमलेश को 8 मत मिले। महासचिव पदपर भी कांटे की टक्कर देखने को मिली। यहां बृजलाल सर्राफ ने पूर्व महासचिव पवन बुवानीवाला को 8-9 के अंतर से हराया। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर सुंदरलाल गोटेवाला ने विजयी किशन धारेडूवाला को 1 मत से हराकर जीत दर्ज की। सुंदरलाल को 9 जबकि विजय किशन को 8 मत मिले।