मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरसा में कम नहीं हो रहा घग्गर का प्रकोप, ढाणी 400 में दर्जनों मकान गिरे

सिरसा में घग्गर का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। घग्गर तटबंध पर बसे गांवों के ग्रामीण सहमे हुए हैं। सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी है। वहीं अधिकारी भी तटबंधों की सुरक्षा के लिए लगातार स्थिति का...
Advertisement

सिरसा में घग्गर का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। घग्गर तटबंध पर बसे गांवों के ग्रामीण सहमे हुए हैं। सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी है। वहीं अधिकारी भी तटबंधों की सुरक्षा के लिए लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रविवार को भी दिनभर बरसात होती रही, जिस कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव रहा, लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार को दोपहर 12 बजे तक सरदूलगढ प्वाॅइंट पर घग्गर का जलस्तर 42,900 क्यूसेक वहीं ओटू वीयर डाउन स्ट्रीम में 27,550 क्यूसेक रहा। सिरसा के निकटवर्ती गांव फरवाई, पनिहारी, संगर, रंगा, अहमदपुर, केलनिया व झोरड़नाली का करीब 10 से 12 हजार एकड़ एरिया जलमग्न होने को है। जहां-जहां से घग्घर टूटी है, वहां 3 से 4 गांवों की जमीनें लगती हैं। खेतों में खड़ी फसल किसानों के सामने बर्बाद हो रही है। सिरसा में लगातार हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ढाणी 400 में करीब दर्जनभर गांव पानी के कारण गिर गए। ग्रामीण प्लास्टिक और तिरपाल की अस्थायी छतों के नीचे गुजारा कर रहे हैं। रानियां क्षेत्र के गांव ओटू में रविवार दोपहर को मकान गिर गया, जिसके मलबे तले दबने से महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और करीब 7 मिनट में घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया, कांग्रेस नेता सर्वमित्र कंबोज ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। कुछ ऐसा ही हाल गांव झोड़नाली का बना हुआ है। घग्घर पर बना पुल का हिस्सा खिसकने से सिरसा से सीधी कनेक्टिविटी खत्म हो गई है। अभी से वाहनों को पेट्रोल, डीजल और घरों में पानी की सप्लाई की समस्या हो गई है।

बाबैन के गांव कचानपुर में ढहा मकान

Advertisement

बाबैन (निस) : पिछले कई दिनों से जारी तेज बरसात में गांव चकचानपुर में एक व्यक्ति का मकान ढह गया। परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। चकचानपुर निवासी फकीरचंद का मकान लकड़ी की छत से बना था, जो लगातार हो रही बारिश में गिर गया। फकीरचंद का परिवार अब पड़ोसियों के मकान में रहने को मजबूर है। उन्होंने सरकार से तत्काल मदद की गुहार लगाई है। फकीरचंद ने बताया कि घरेलू सामान व अनाज भी क्षतिग्रस्त हो गया। ब्लॉक समिति के सदस्य जितेन्द्र कुमार व समाजसेवी मोहित सैनी ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंचाई है। जितेन्द्र ने सरकार से अपील की कि फकीरचंद को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए।

बोलेरो गाड़ी पर पेड़ गिरा, कई घायल

पंजाब के जैतो मंडी के गांव चंदभान से श्रद्धालु संगत में भाग लेने रानियां आ रहे थे। गाड़ी फादर क्रिस्टोफर चला रहे थे। जैसे ही बोलेरो गाड़ी गांव गोरीवाला के पास एक ढाबे के समीप पहुंची तो अचानक एक पेड़ गिर गया। जिस कारण गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में हरविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुलविंदर सिंह, गुरदयान और यशप्रीत बाल-बाल बच गए। फादर क्रिस्टोफर को भी हाथ पर हल्की चोट आई। घायलों को गाड़ी से निकालकर डबवाली के अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी विकास कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ व क्षतिग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटाया गया। इस दौरान सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही।

Advertisement
Show comments