मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पनिहारी के पास घग्गर का बांध टूटा, नेजाडेला गांव पहुंचा पानी

सोमवार को सिरसा के गांव पनिहारी के समीप घग्गर नदी का बांध टूट गया। जिस कारण घग्गर का पानी वहां से नेजाडेला भी पहुंच गया है। सोमवार सुबह जैसे ही खेतों में पानी पहुंचा तो ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके...
Advertisement

सोमवार को सिरसा के गांव पनिहारी के समीप घग्गर नदी का बांध टूट गया। जिस कारण घग्गर का पानी वहां से नेजाडेला भी पहुंच गया है। सोमवार सुबह जैसे ही खेतों में पानी पहुंचा तो ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण नेजाडेला से मल्लेवाला रोड वाला बांध मजबूत करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीण मनरेगा मजदूरों के साथ मिलकर बांध पर मिट्‌टी डलवा रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। स्वयं उपायुक्त शांतनु शर्मा ग्रामीणों के बीच पहुंचे और बांध बनाने में जुटे लोगों का हौसला बढ़ाया। उपायुक्त वहां तक बाइक पर सवार होकर पहुंचे। नेजाडेला कलां से पूर्व सरपंच होशियार सिंह ने बताया कि मल्लेवाला रोड वाले रिंग बांध के पास खेतों में ढाई से तीन फुट चढ़ गया है। अभी यह पानी और बढ़ सकता है। हालांकि, गांव से करीब एक हजार लोग पनिहारी में घग्घर के टूटे बांध को बंधवाने के लिए गए हैं। ओटू हेड पर घग्गर नदी में पानी का स्तर अधिक है। पानी पुल के किनारों को छु रहा है। प्रशासन के अनुसार, ओटू हेड पर डाउन वियर में 27 हजार 500 क्यूसेक पानी है। इसके अलावा 20 हजार क्यूसेक पानी राजस्थान की ओर छोड़ा जा रहा है।

फतेहाबाद (हप्र) : भट्टू क्षेत्र के गांव जांडवाला बागड़ के पास रविवार रात हिसार-घग्गर ड्रेन टूट गई। ड्रेन में आई 40फुट दरार को 12 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह तक पाटा गया। सारी रात ग्रामीण और डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ड्रेन की दरार को पाटने में जुट गए। सोमवार को भी ग्रामीण पूरे दिन ड्रेन की पटरियों को मजबूती देने में लगे रहे। ड्रेन में दरार आने से बहे पानी के कारण आसपास के किसानों की करीब 800 एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। ड्रेन टूटने की सूचना पाकर रात को ही एसडीएम राजेश कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन एनके भोला, भट्टू थाना पुलिस, ग्रीन वेलफेयर के सदस्य व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद जेसीबी व पोकलेन मशीन मुहैया करवाई गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments