Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बरसात में खराब हुई सड़कों की नवंबर तक रिपेयर कराएं : मदान

विधायक निखिल मदान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण शहर खराब हुई सडक़ों की मरम्मत से संबंधित कार्य को जल्द शुरू करवाकर नवंबर माह तक पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि शहरवासियों को जाम, जलभराव जैसी समस्या का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते विधायक निखिल मदान। साथ बैठे हैं डीसी सुशील सारवान।-हप्र
Advertisement

विधायक निखिल मदान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण शहर खराब हुई सडक़ों की मरम्मत से संबंधित कार्य को जल्द शुरू करवाकर नवंबर माह तक पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि शहरवासियों को जाम, जलभराव जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।

विधायक मदान व डीसी सुशील सारवान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक में शहर की सडक़ों के मरम्मत के कार्य, टेंडर लगाना, एनओसी व सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के विषयों पर विस्तार चर्चा की। इस दौरान विशेष रूप से बहालगढ़ रोड, मुरथल रोड, देवडू रोड, मामा-भांजा चौक, ककरोई रोड़, महलाना रोड़ पर चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले वो ऐसी सभी सड़कों के कार्य को पूरा करें जिनके टेंडर लगाए जाने व जिनके टेंडर खोलने है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों निर्देश दिए कि वो आपसी तालमेल के साथ कार्य करें व एनओसी से संबंधित कार्य को जल्द पूरा कर संबंधित विभाग सडक़ को बनवाएं। डीसी सुशील सारवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो सडक़ों की मरम्मत के कार्य को समयबद्ध तरीके से करवाएं और इसके लिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। मरम्मत के बाद सड़क टूटने पर संबंधित विभाग के अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। डीसी ने अधिकारियों को चेताया कि बहालगढ़ चौक सेक्टर-23, 14 व 15 में अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है।

Advertisement
×