Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गणेश मौत प्रकरण की जांच हाईकोर्ट से करवाएं : गर्ग

हिसार (हप्र) : भारत नगर में किशोर गणेश की मौत के मामले में सामान्य अस्पताल में जारी धरने को सोमवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अपने साथियों सहित धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार (हप्र) :

भारत नगर में किशोर गणेश की मौत के मामले में सामान्य अस्पताल में जारी धरने को सोमवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अपने साथियों सहित धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को गणेश की मौत की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। पीडि़त परिवार को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सरकार को पीडि़त परिवार की समस्या का तुरंत प्रभाव से हल करना चाहिए। गर्ग ने कहा कि 8 दिनों से पीडि़त परिवार व भारी संख्या में लोग सिविल अस्पताल में अपने बेटे गणेश के शव के पास धरने पर बैठे हैं मगर सरकार पीडि़त परिवार की सुनवाई तक नहीं कर रही है जो उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हम चाहते हैं कि गणेश मृत्युकांड में कोई दोषी न बचे और कोई निर्दोष भी न फंसे। दोषी को बचाना भी जुल्म है। इस अवसर पर कुलदीप कांगड़ा, ताराचंद बलियाली, कमल बनभौरी, दिनेश सरसद, मुकेश चौहान, भारत कुमार, मास्टर रणधीर, अशोक सुनसुना आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×