बारिश से बबार्द फसलों की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाए : फौजी
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि सरकार ड्रोन या सेटेलाइट से जलभराव वाले इलाके की गिरदावरी करवा रहा है। जो कि सरासर गलत है क्योंकि सेटेलाइट व ड्रेान आदि से बर्बाद फसलों व खेतों में जमा पानी की सही जानकारी नहीं मिल पाएगी। यह तो केवल उन इलाकों के ही फोटो खींच पाएगी। ज्यादा पर बहुत ज्यादा पानी है, जबकि अनेक खेत ऐसे है, जिनमें पानी जमा है और फसलें बर्बाद हो चुकी है। वे अब सेटलाइट से भी नजर नहीं आ रही क्योंकि बारिश के पानी से बर्बाद फसलें पूरी तरह से काली पड़ गई है। उन फसलों की तो मौके पर ही पहुंचकर ही जांच की जा सकती है। अगर सेटलाइट से गिरदावरी की गई तो अनेक किसान रह जाएंगे। जिनके खेतों में पानी से फसलें बर्बाद हो चुकी है। वे आज बवानीखेड़ा में किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब तक सरकारी नुमाइंदा खेतों में जाकर नहीं देखेगा तो उनको नुकसान का क्या पता चल पाएगा। खेतों में जाने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी कि खेतों में जमा पानी की वजह से खरीफ की फसल तो पूरी तरह से खतम हो गई और अब रबी फसल की भी बिजाई नहीं हो पाएगी।