गौड़ सभा ने मंत्री गौरव गौतम का किया अभिनंदन
श्री गौड़ सभा कनीना के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री गौरव गौतम से उनके चंडीगढ़ आवास पर मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। सबसे पहले सभा के प्रधान डाॅ. रवि कौशिक, सुरेश वशिष्ठ, जितेंद्र शर्मा एडवोकेट, दलीप दीक्षित ने उनका अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर चर्चा की। इस समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्यातिथि थे। उन्होंने गौरव गौतम की सहमति से सभा को 11 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की थी। ‘मंत्री’ ने सभा को जल्द ही अनुदान राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कनीना में सभा को दो कनाल भूमि मुहैया करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज उत्थान के कार्यों को बढावा देने के लिए सभा की ओर से समय-समय पर समारोह आयोजित किए जाते रहने चाहिएं। सभा के पदाधिकारियों ने मंत्री गौरव गौतम का आभार जताया।