गौरक्षा दल ने चलाया रेस्क्यू अभियान, जलभराव में फंसे कुत्तों को बचाया
अत्याधिक बारिश के कारण जिला में बने बाढ़ जैसे हालात न केवल इंसान, बल्कि पशुओं के लिए भी भारी मुसीबत बना हुआ है। जिले में भी यही स्थिति है, जहां बेजुबान जानवर बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। ऐसे में गौरक्षा दल भिवानी की टीम इन जानवरों के लिए देवदूत बनकर सामने आई तथा उन्होंने पानी में फंसे बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। बुधवार को गौरक्षा दल भिवानी की टीम ने अपने प्रधान संजय परमार के नेतृत्व में गांव सागवन में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण कई कुत्ते फंस गए थे। पानी का बहाव तेज होने के कारण सड़क से जानवरों तक पहुंचना मुश्किल था। इसलिए गौरक्षा दल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से एक नाव का इंतजाम किया। उन्होंने बड़ी सावधानी और हिम्मत से कुत्तों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लेकर आए। इस मुहिम में विजेंद्र रक्षक, अभिषेक, मोनू, राहुल मान, अनुज बामला, अमन पांडे, बृजपाल डीपी, कुकी परमार, रविंद्र, काली, योगश, रणधीर बापोडा, सागवान टीम से शिवम शर्मा, जर्मन सागवान शामिल रहे।