अधिवक्ता को गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, अधिवक्ताओं में रोष
अपहरण और पैसों की मांग को लेकर अधिवक्ता हेमंत कृष्ण भारद्वाज सिहमा को एक गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, जिससे अधिवक्ताओं में रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल...
Advertisement
अपहरण और पैसों की मांग को लेकर अधिवक्ता हेमंत कृष्ण भारद्वाज सिहमा को एक गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, जिससे अधिवक्ताओं में रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल एसपी नारनौल से मिला और शिकायत दर्ज करवाई।
प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता सजीत यादव (मानदी), देवेंद्र मोहनपुर, वीरभान यादव, देवेंद्र यादव, खुशीराम यादव, सुरेश कुमार और धर्मवीर गुरावला सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।
Advertisement
अधिवक्ताओं ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित अधिवक्ता को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा पीड़ित अधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
Advertisement