गन्नौर कमल ने खरखौदा कमल को 30 रनों से हराकर जीता खिताब
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने टॉस कर शुरू कराया फाइनल
कमल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गन्नौर कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खरखौदा कमल को 30 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में आयोजित इस मुकाबले का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने टॉस उछालकर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गन्नौर कमल ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 183 रन बनाए।
अजय राठी ने इस दौरान 88 रन की अहम पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए खरखौदा कमल की टीम 153 रन पर ही आलआउट हो गई। गन्नौर कमल की टीम ने 30 रनों से मुकाबला जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। अजय ब्रूना को मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट आपसी भाईचारे, सद्भावना और प्रेम को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से होंगे। फाइनल मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में खरखौदा से विधायक पवन, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार और भाजपा जिला प्रवक्ता दिनेश अत्री सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।