मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशे को निपटाने के लिए करवाये खेल

बागोत गांव में 1,600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में उमड़े युवा
कनीना के गांव बागौत में दौड़ प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ। -निस
Advertisement

कनीना, 30 मई (निस)

दादरी मार्ग स्थित गांव बागोत में सदर थाना पुलिस ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देश पर पुलिस की टीमें पिछले समय से गांव-गांव जाकर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। शिक्षण संस्थाओं में भी इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सज्जन कुमार ने बताया कि बागोत के खेल मैदान में 1,600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें गांव के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन का सहयोग अपेक्षित है। कोई भी व्यक्ति नशे के कारोबार करने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन पर दे सकता है। जिसका नाम-पता गुप्त रखा जाएगा ओर नशे के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे के कारण शारिरिक तथा आर्थिक नुकसान होता है साथ ही अपराध का कारण भी बनता है। नशा एक गंभीर बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा खेलों में लगाने को कहा और दौड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम सरपंच राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, एसए सुधीर कुमार, मनोज कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments