ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

छात्राओं में आपसी सहयोग, समन्वय, नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं खेल : डॉ. विक्रम

कनीना 28 फरवरी (निस) राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में शुक्रवार को दो दिवसीय तीसरी वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ और राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि पवित्रा राव...
कनीना में खेलों में अव्वल छात्राओं को सम्मानित करतीं पवित्रा राव व अन्य। -निस
Advertisement

कनीना 28 फरवरी (निस)

राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में शुक्रवार को दो दिवसीय तीसरी वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ और राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि पवित्रा राव थी। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उसके बाद छात्राओं ने दौड़, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो में हिस्सा लिया। उन्होंने विजेता छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि एनएसएस और खेल गतिविधियां छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इससे छात्राओं में आपसी सहयोग, समन्वय, नेतृत्व क्षमता और संगठन शक्ति जैसे गुणों का विकास होता है। इस मौके पर खेल प्रभारी नीतू कुमारी, डॉ. सत्यजीत, डॉ. सीमा देवी, सीमा उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement