पुलिस को चकमा देकर हिसार सिविल अस्पताल से भगौड़ा फरार
मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया था, गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी
Advertisement
हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में शनिवार को मेडिकल जांच के लिए लाया गया एक भगौड़ा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी दौलतपुर निवासी 29 वर्षीय अनित पर उकलाना थाने में केस दर्ज था, जिसमें उसको गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि उकलाना थाना ने 22 फरवरी, 2017 को लड़ाई झगड़े में लगी चोट के एक मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में अनित की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण अदालत ने उसको भगौड़ा घोषित कर दिया था। जांच के दौरान हिसार पीओ स्टाफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर उकलाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद थाना में तैनात पुलिस कर्मचारी उसको अदालत में पेश करने से पूर्व समान्य अस्पताल में उसकी चिकित्सा जांच करवाने के लिए जाए थे। जब पुलिस कर्मचारी पर्ची कटवाने के लिए रिसेप्शन पर गया तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
Advertisement
थाना उकलाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपी के फरार होने की दिशा और मददगारों का पता लगाया जा सके।
Advertisement
