मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद आईएमटी के लिए नए सिरे से होगा पंजीकरण, डीसी ने कहा- किसानों की ली जाएगी सहमति, किसानों के साथ करेंगे बैठक

जींद में प्रस्तावित आईएमटी परियोजना को लेकर उठ रही शंकाओं और विरोध को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि अब आईएमटी के लिए भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी...
Advertisement
जींद में प्रस्तावित आईएमटी परियोजना को लेकर उठ रही शंकाओं और विरोध को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि अब आईएमटी के लिए भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से नए सिरे से की जाएगी और इसमें किसानों की सहमति को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले हुए सभी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे।

शुक्रवार को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) अधिकारियों के साथ बैठक में डीसी ने निर्देश दिए कि अब ई-भूमि पोर्टल पर केवल उन्हीं किसानों की जमीन का पंजीकरण होगा जो अपनी स्वेच्छा से आवेदन करेंगे। किसान पोर्टल पर अपनी जमीन की कीमत का ब्योरा भी दर्ज कर सकेंगे।

Advertisement

डीसी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस मामले में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जबकि सरकार किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना सहमति किसी भी किसान की जमीन पंजीकृत नहीं की जाएगी। प्रशासन की ओर से किसानों व जमीन मालिकों की शंकाओं को दूर करने के लिए बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके। डीसी ने कहा कि परियोजना को पारदर्शी, न्यायसंगत और किसान हितैषी तरीके से लागू किया जाएगा।

किसानों के विरोध के बीच प्रशासन की पहल

जींद में आईएमटी परियोजना को लेकर पिछले दिनों कई किसान संगठन विरोध जता चुके हैं। किसानों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि उनकी सहमति के बिना जमीन का ई-भूमि पोर्टल पर पंजीकरण किया गया। यहां तक कि एक किसान ने शिकायत की थी कि उसकी दिवंगत मां के नाम पर भी जमीन का पंजीकरण कर दिया गया। इन आरोपों और विरोध के बीच डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने स्वयं आगे आकर पंजीकरण प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू करने का फैसला लिया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments