टीबी के मरीजों को मुफ्त में वितरित की दवा सामग्री किट
कलानौर नागरिक अस्पताल में सोमवार को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. कमला वर्मा ने टीबी के मरीजों को मुफ्त में दवा सामग्री किट वितरित की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। डॉ. वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम मरीजों को मुफ्त जांच, निदान और उपचार उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (2022) के तहत मरीजों को पोषण और अन्य सहायता भी प्रदान की जाती है। सरकार की डीबीटी योजना के अंतर्गत हर मरीज को 500 रुपये प्रतिमाह पोषण सहायता दी जाती है।
उन्होंने बताया कि टीबी माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु के कारण होती है और यह फेफड़ों के साथ शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकती है। यह एक इलाज योग्य रोग है, जो मुख्य रूप से हवा के माध्यम से फैलता है। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमार मलिक, आरएमओ डॉ. तेज सिंह, नोडल ऑफिसर डॉ. विवेक गेरा, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. सतीश रोहिल्ला, डॉ. गीतेश, ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर जसवीर रंगा, मिंकु अकाउंटेंट, हेल्थ इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सरोज एक्टिंग एलएचवी, रवीश कुमार एमपीएचडब्ल्यू (मेल), दर्शन कुमार बैक, वंदना ओए, पूजा समेत टीबी मरीज और उनके परिजन मौजूद रहे।