मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौकरी के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 74 लाख की धोखाधड़ी

पीड़ितों में झज्जर, चरखी दादरी के लोग भी शामिल
Advertisement

सरकारी नौकरी का झांसा देकर महिला समेत 6 लोगों से 74 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पानीपत के दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिफेंस कॉलोनी की सुदेश ने बताया कि उसके घर के पास ही जिम है और वह जिम में प्रेक्टिस के लिए जाती थी। जिम में पानीपत जिले के मतलोढा का मनोज आता था। उसकी मनोज के साथ जान-पहचान थी। मनोज ने खुद को सीएम नायब सिंह सैनी का नजदीकी बताया और कहा कि वह लोगों को नौकरी दिलवाने का काम करता है। मनोज अपनी पत्नी मीना के साथ उससे मिलने के लिए आया। मीना ने कहा कि अपने किसी जान-पहचान, रिश्तेदार को नौकरी लगवाना है तो बता देना। मनोज ने बताया कि पुलिस विभाग में करनाल में क्लर्क का पद खाली पड़ा है। इसके लिए 10 लाख रुपए लगेंगे। सुदेश ने बताया कि उसने 22 अगस्त 2024 को अपने देवर कुलदीप की पुत्रवधू प्रति के कागज व पांच लाख रुपए मनोज को नौकरी के लिए दे दिए। 16 दिसंबर 2024 को डाक द्वारा प्रीति का ज्वाइनिंग लैटर मिल गया। पत्र में ज्वाइनिंग मार्च-2025 तक करवाने के लिए कहा गया था। इसके बाद बाकी के पांच लाख रुपए भी मनोज ने ले लिए। इसके बाद मनोज ने कहा कि रेलवे लोको पायलट में भी दो पोस्ट निकली हैं। इस पर उसके जानकार झज्जर जिले के दुल्हेड़ा निवासी अंजू, बराह खुर्द निवासी विशाल के कागज मनोज के पास भेज दिए। मनोज ने उसे बीच में लेकर अंजू और विशाल से छह-छह लाख रुपए ले लिए। अंजू और विशाल का राजस्थान के कोटा में फर्जी मेडिकल भी करवा दिया। घर के पते पर वेरिफिकेशन लेटर भिजवा दिया और दिल्ली बुलाकर एक जगह पर उनके कागज भी वेरिफाई कर के उन्हें वापस भेज दिया। 17 मार्च 2025 को अंजू और विशाल के घर के पते पर ज्वाइनिंग लेटर भेज दिए गए। इनमें भी ज्वाइनिंग का समय तीन महीने का दिया गया था। इसी बीच दिल्ली बरोदा हाउस में क्लर्क की नौकरी के नाम पर भी उसके देवर की लड़की संजू के कागज लिए और पांच लाख रुपए एडवांस ले लिए। संजू का लखनऊ में मेडिकल करवाया गया। संजू को भी ज्वाइनिंग लेटर भिजवाया गया। इसमें अप्रैल 2025 में ज्वाइनिंग की तारीख दी गई थी। इसके बाद रेलवे एएसम के पद पर नौकरी के नाम पर अपनी जानकारी चरखी दादरी के खेड़ी सनसनवाल गांव की प्रीति पुत्री राममेहर के कागज भेजे और उनसे भी 13 लाख रुपए ले लिए। इसी बीच में ही इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर कॉलोनी के ही अमन लड़के के कागज और 11 लाख रुपए ले लिए। उसका फर्जी इंटरव्यू करवाया गया और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया, जिसका उन्हें बाद में पता चला।

Advertisement

Advertisement