फौजी बनकर की 1.40 लाख की ठगी, मामला दर्ज
एक अनजान व्यक्ति ने जसबीर के पास 14 मई को कॉल किया और बताया कि वह फौजी है। उसने कहा कि दूबलधन कॉलेज में एनसीसी का कैंप लगा हुआ है जिसके लिए 40 लीटर दूध की जरूरत है। सुरेश ने पुलिस को बताया कि फिर अनजान व्यक्ति का उसके पास कॉल आया और बोला आपके भाई ने नंबर दिया है दूध की पेमेंट करनी है।
वहीं अनजान व्यक्ति ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट दिखानी है फौज का पूरा प्रोसेस होता है इसलिए आप बताए प्रोसेस के हिसाब से खाते से पेमेंट निकाल लो। सुरेश ने बताया कि उस अनजान व्यक्ति ने मेरे खाते से 5 रुपए काटे और फिर एक ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजी और उसने पिन भरने को कहा।
पिन भरते ही उसके खाते से 69 हजार 991 रुपये कट गए। इसके बाद उसको कॉल करके कहा कि खाते से रुपए कट गए। फिर अनजान व्यक्ति ने कहा कि दूसरा पिन डालो भरने से आपके पैसे वापस आ जाएंगे। अनजान व्यक्ति के कहने पर दोबारा पिन डालने पर फिर से 69 हजार 991 रुपए खाते से कट गए। इसके बाद सुरेश ने साइबर पुलिस में अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।