ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फौजी बनकर की 1.40 लाख की ठगी, मामला दर्ज

एनसीसी कैंप के लिए दूध सप्लाई को कहा, भुगतान के नाम पर पिन डलवाकर खाते से काटे पैसे
Advertisement
झज्जर, 28 मई (हप्र)जिले के गांव दूबलधन में डेयरी संचालक से फौजी बनकर कॉल कर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एनसीसी कैंप के नाम पर दूध की मांग की और पेमेंट भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। बेरी के गांव दूबलधन निवासी सुरेश कुमार ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई जसबीर ने दूध की डेयरी कर रखी है।

एक अनजान व्यक्ति ने जसबीर के पास 14 मई को कॉल किया और बताया कि वह फौजी है। उसने कहा कि दूबलधन कॉलेज में एनसीसी का कैंप लगा हुआ है जिसके लिए 40 लीटर दूध की जरूरत है। सुरेश ने पुलिस को बताया कि फिर अनजान व्यक्ति का उसके पास कॉल आया और बोला आपके भाई ने नंबर दिया है दूध की पेमेंट करनी है।

Advertisement

वहीं अनजान व्यक्ति ने कहा कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट दिखानी है फौज का पूरा प्रोसेस होता है इसलिए आप बताए प्रोसेस के हिसाब से खाते से पेमेंट निकाल लो। सुरेश ने बताया कि उस अनजान व्यक्ति ने मेरे खाते से 5 रुपए काटे और फिर एक ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजी और उसने पिन भरने को कहा।

पिन भरते ही उसके खाते से 69 हजार 991 रुपये कट गए। इसके बाद उसको कॉल करके कहा कि खाते से रुपए कट गए। फिर अनजान व्यक्ति ने कहा कि दूसरा पिन डालो भरने से आपके पैसे वापस आ जाएंगे। अनजान व्यक्ति के कहने पर दोबारा पिन डालने पर फिर से 69 हजार 991 रुपए खाते से कट गए। इसके बाद सुरेश ने साइबर पुलिस में अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news