ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी, 2 काबू

फतेहाबाद, 6 जून (हप्र) साइबर थाना पुलिस ने ठगी के दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र जयलाल उर्फ बल्ला, निवासी अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी...
Advertisement

फतेहाबाद, 6 जून (हप्र)

साइबर थाना पुलिस ने ठगी के दो मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र जयलाल उर्फ बल्ला, निवासी अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी पर भूना निवासी एक युवक से पेंसिल पैकिंग का झांसा देकर हजारों रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने उसके कब्जे से 13, 500रुपए की नकदी और एक मोबाइल बरामद किया है। साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 7 मई को भूना निवासी रोहित कुमार ने शिकायत की कि वह भूना में महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के नाम से काम करता है। 24 अप्रैल को उसने यूट्यूब पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें नटराज पेंसिल की पैकिंग का काम दिए जाने की बात कही गई थी। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर आरोपी ने उससे काम शुरू करने के लिए 650 की एंट्री फीस से शुरू होकर अलग बहाने करके कुल 67,859 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। रोहित कुमार को ठगी का एहसास हुआ।

Advertisement

Advertisement