क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी काबू
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार जिलाभर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने क्रिप्टो करंसी में रुपए इन्वेस्ट पूरा करने के नाम पर 283412/-रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी साईकत निवासी विवेकानन्द परगना पश्चिम...
Advertisement
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार जिलाभर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने क्रिप्टो करंसी में रुपए इन्वेस्ट पूरा करने के नाम पर 283412/-रुपए की धोखाधड़ी मामले में आरोपी साईकत निवासी विवेकानन्द परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है।
थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात मुख्य सिपाही सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी 4 जून को गांव गढ़ी निवासी प्रिया के मोबाइल व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करवाने व टास्क पूरा करने के नाम पर कुल 283412/-रुपए की धोखाधड़ी की थी। आरोपी के कब्जे से 70 हजार रुपए बरामद किये गए हैं। पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य सूत्रों को भी खंगाल रही है।
Advertisement
Advertisement