Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा, एफआईआर के आदेश

हिसार, 14 जुलाई (हप्र) लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 14 में से 10 शिकायतों का मौके पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 14 जुलाई (हप्र)

लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने 14 में से 10 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया।

Advertisement

एक शिकायत में सेक्टर-13 निवासी जसवंत राय अग्रवाल द्वारा अमनदीप अस्पताल के संचालक तथा आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े की जांच संबंधी शिकायत पर उप पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि प्रार्थी द्वारा शिकायत दी जाने पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, हांसी विधायक विनोद भ्याणा, महापौर प्रवीण पोपली, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, उपायुक्त अनीश यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में प्रार्थी ज्ञान चंद गोयल द्वारा मिर्जापुर रोड के पास नियंत्रित क्षेत्र में अवैध कालोनी में सड़कें बनवाने तथा प्लाटिंग का ले आउट प्लान जारी किए जाने के मामले में कार्रवाई करने बारे परिवाद रखा गया, जिस पर पुलिस को अनियमितताओं के संदर्भ में जांच करने के निर्देश दिए गए। गांव खेड़ा रांगड़ान के कोटे का राशन उनके गांव में न बांटकर दूसरे गांव उगालन में बांटे जाने के संबंध में उपमंडल अधिकारी विकास यादव द्वारा जांच बैठक में रखी गई। जांच में डिपो होल्डर की गलती मिली। इस संबंध में उसका लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश पिछली बैठक में ही दे दिए गए थे।

बरवाला नगर पालिका में लाल डोरे की प्रॉपर्टी को नगरपालिका के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके अन्य के नाम किए जाने संबंधी प्रार्थी रोहताश गुप्ता की शिकायत को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। प्रार्थी इन्द्रो देवी निवासी गांव बधावड़ द्वारा जालसाजी एवं धोखाधड़ी से उसके नाम पर ट्रैक्टर लोन लिए जाने संबंधी मामले में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने और प्रार्थी के पैसे वापस दिलवाने के निर्देश दिए।

Advertisement
×