Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमेरिका के व्यवसायी और एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सोनीपत, 15 जून (हप्र) कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति ने अमेरिका की गारमेंट कंपनी पर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कुंडली थाना पुलिस ने अमेरिकी उद्योगपति व उसके एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 15 जून (हप्र)

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति ने अमेरिका की गारमेंट कंपनी पर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कुंडली थाना पुलिस ने अमेरिकी उद्योगपति व उसके एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

दिल्ली के डीएलएफ कैपिटल ग्रींस निवासी गौरव कपूर ने पुलिस को बताया कि उनकी एचएसआईआईडीसी कुंडली फेज-5 में कपूर इंटरप्राइजेज नाम से फैक्टरी है जिसे वह अपने भाइयों के साथ मिलकर चलाते हैं। वह कई वर्ष से कपड़े तैयार कर रहे है। वह लंबे समय से श्रीनील टोपीवाला नामक कपड़ा खरीद एजेंट के संपर्क में थे। मार्च, 2024 में श्रीनील टोपीवाला के माध्यम से उनकी मुलाकात अमेरिका की देजा बल्यू कंपनी के मालिक से हुई। इस कंपनी का लेडीज गारमेंट का व्यवसाय है।

Advertisement

9600 पीस स्कर्ट का दिया ऑर्डर

गौरव कपूर ने बताया कि अप्रैल 2024 में देजा बल्यू कंपनी की तरफ से श्रीनील टोपीवाला के माध्यम से 9600 पीस महिलाओं की स्कर्ट तैयार करने का ऑर्डर मिला था। तैयार माल का निरीक्षण नवंबर, 2024 में देजा बल्यू कंपनी के कर्मचारी द्वारा किया गया जिसके बाद 27 नवंबर 2024 को माल स्थानीय ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मुंबई भेज दिया गया। 30 नवंबर 2024 को माल का शिपिंग बिल भी जनरेट हो गया था। बल्यू कंपनी के मालिक कमल उत्तम सिंह ने माल को अमेरिका भेजने के लिए राहत कॉन्टिनेंटल कंपनी को देने को कहा। गौरव कपूर ने बताया कि उन्होंने कस्टम क्लियरेंस करवाकर माल कंपनी को सौंप दिया लेकिन इसके बाद आरोपियों ने बिना उनकी अनुमति के अमेरिका में माल प्राप्त कर लिया और उसकी कीमत अदा नहीं की।

22 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

गौरव कपूर का आरोप है कि आरोपियों ने 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है जिस पर पुलिस का अवगत कराया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमेरिका के व्यवसायी कमल उत्तम सिंह व एजेंट श्रीनील टोपीवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द ही आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा।a

Advertisement
×