ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हांसी में पेट्रोल पंप पर ठगी, फर्जी नंबर प्लेट की कार से आए 3 नशेड़ी तेल भरवाकर फरार

तोशाम चुंगी पर स्थित पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष गोयल के पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक नई स्विफ्ट कार में सवार तीन युवक करीब 3 हजार 590 रुपए का पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे...
Advertisement
तोशाम चुंगी पर स्थित पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष गोयल के पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक नई स्विफ्ट कार में सवार तीन युवक करीब 3 हजार 590 रुपए का पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए फरार हो गए। जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे की है। पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पंप संचालक पवन गोयल पूर्व मंत्री सुभाष गोयल के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी में टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी थी। उसमें तीन युवक सवार थे, जो मौके पर शराब के नशे में धुत नजर आए। युवकों ने गाड़ी में करीब 37 लीटर पेट्रोल डलवाया। लेकिन भुगतान किए बिना गाड़ी भगा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है। पवन गोयल ने अपने करिंदे सुमित सैनी सहित इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बताया कि टेंपरेरी नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news