हांसी में पेट्रोल पंप पर ठगी, फर्जी नंबर प्लेट की कार से आए 3 नशेड़ी तेल भरवाकर फरार
पंप संचालक पवन गोयल पूर्व मंत्री सुभाष गोयल के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी में टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी थी। उसमें तीन युवक सवार थे, जो मौके पर शराब के नशे में धुत नजर आए। युवकों ने गाड़ी में करीब 37 लीटर पेट्रोल डलवाया। लेकिन भुगतान किए बिना गाड़ी भगा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी गई है। पवन गोयल ने अपने करिंदे सुमित सैनी सहित इस संबंध में गुरुवार को स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बताया कि टेंपरेरी नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।