धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 3.20 लाख बरामद
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर अपराधो पर लगाम लगाते हुए सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने फ्रॉड़ किए गए 6 लाख 20 हजार रुपए खाते में डलवाने मामले में आरोपी दीपक निवासी पतवान तहसील लोहारु जिला भिवानी को गिरफ्तार किया गया है। सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात पीएसआई कपील कुमार ने बताया कि आरोपी ने पिछले महीने में व्यक्तियों को बहला फुसलाकर रुपए का लालच देकर उनके अकाउंट खुलवाकर उनसे एटीम लेकर उनके खातो में धोखाधड़ी किए गए रुपए डलवाता था। आरोपी ने शिकायकर्ता के खाते में फ्रॉड किए गए 6 लाख 20 हजार रुपए डलवाए थे। आरोपी के खिलाफ थाना शहर हांसी में अभियोग अंकित हुआ था। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 3 लाख 20 हजार रुपए को कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।