साइबर ठगी में जयपुर निवासी चौथा आरोपी गिरफ्तार
हांसी, 29 जून (निस)
साइबर ठगी के एक बड़े मामले में पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर थाना साइबर क्राइम हांसी की टीम ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जयपुर जिले के रामनगर निवासी कमलेश उर्फ कमल के रूप में हुई है। आरोपी कमलेश ने साथियों के साथ मिलकर हांसी के गांव गढ़ी निवासी संदीप शर्मा से पार्ट टाइम जाॅब के नाम पर 5 लाख 67 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित संदीप को 4 जनवरी 2025 को एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से पार्ट टाइम जाॅब का लालच देकर मैसेज भेजा गया। खुद को सुनीता शर्मा बताकर आरोपी ने खुद को एक फर्जी कंपनी ब्रांड मार्क एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर होटल्स की आॅनलाइन रेटिंग का काम दिया गया। शुरुआत में हर रेटिंग पर 120 रुपये का भुगतान कर पीड़ित का विश्वास जीता गया। इसके बाद 6 जनवरी को आरोपी ने ट्रेडिंग के नाम पर ग्रुप ज्वाइन करवाकर फर्जी लिंक भेजे और यूपीआई के माध्यम से लाखों रुपये ट्रांसफर करवाए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो और धनराशि जमा करने की मांग कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस मामले में साइबर थाना पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में और भी सुराग मिलने की उम्मीद है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया हैं।