मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चार नकाबपोशों ने परिवार को बंधक बनाकर नकदी, आभूषण लूटे

कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क स्थित गांव गुढा में रात्रि के समय कुएं के पास सो रहे परिवार को चार नकाबपोशों ने बंधक बनाया अ।र नकदी सहित महिला के गले की कंठी व बाली चोरी कर ली। इस बारे में ग्रामीण राजपाल ने...
Advertisement

कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क स्थित गांव गुढा में रात्रि के समय कुएं के पास सो रहे परिवार को चार नकाबपोशों ने बंधक बनाया अ।र नकदी सहित महिला के गले की कंठी व बाली चोरी कर ली। इस बारे में ग्रामीण राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात्रि के समय घर के बाहर सोया हुआ था तथा बैठक के अंदर उसकी पत्नी सोई हुई थी। रात करीब एक बजे चार अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति उनके घर में घुसे। खुसर-फुसर की आवाज सुनकर नींद से जागे राजपाल को नकाबपोश अपराधियों ने घर के बाहर ही रोक लिया। अपराधी उनके घर से 1.22 लाख रुपये नकद, उसकी पत्नी के गले की कंठी व कानों के कुंडल चोरी कर ले गए। उनको रोकने की कोशिश की तो हथियार दिखाया। घटना की सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस व सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश शुरू की।

Advertisement
Advertisement