कुल्लू के रहने वाले हैं पकड़े गए तस्करक्राइम यूनिट कुंडली ने मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम कसने की कड़ी में कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 4 किलो 527 ग्राम चरस बरामद की गई है।एसीपी अजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि क्राइम यूनिट कुंडली की टीम सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में जींद-गोहाना रोड पर सोनीपत के गांव नूरनखेड़ा के पास मौजूद थी।इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि दो युवक गाड़ी में गांव गंगाना से ईशापुर खेड़ी की ओर चरस की सप्लाई के लिए निकलने वाले हैं। पुलिस ने ईशापुर खेड़ी रोड पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वापस मोडऩे की कोशिश की। तत्परता दिखाते हुए टीम ने गाड़ी को घेरकर काबू कर लिया।गाड़ी की तलाशी लेने पर चालक के साथ बैठे युवक की गोद में रखी सफेद-नीली रंग की थैली से बत्तीनुमा चरस बरामद हुई। तोल करने पर चरस 4 किलो 527 ग्राम मिली। आरोपी हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के गांव जलेर निवासी गुलाब और गांव बाड़ीदार निवासी प्रकाश हैं। प्रकाश गाड़ी चला रहा था। इस संबंध में थाना बरोदा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।रिमांड में हो सकते हैं कई खुलासेएसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को चार दिन के रिमांड पूछताछ के दौरान चरस की आपूर्ति, स्रोत व खरीदारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इन आरोपियों का संबंध अंतर्राज्यीय नशा तस्करी गिरोह से हो सकता है। रिमांड अवधि के दौरान इस दिशा में विस्तृत जांच की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मादक पदार्थ को सोनीपत व रोहतक के निदाना गांव में आपूर्ति करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस अब पता लगा रही है कि वह किसे आपूर्ति करने जा रहे थे।