मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे साढ़े चार करोड़ : भवानी प्रताप सिंह

भिवानी नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि भिवानी शहर में आने वाले दिनों में सफाई व्यवस्था बेहतरीन नजर आएगी, क्योंकि हाईकोर्ट में नगर परिषद के टेंडर को लेकर जो मामला लंबित था, वह अब निपट गया...
भिवानी में शुक्रवार को डस्टबिन लगाओ अभियान की शुरूआत करते नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह। -हप्र
Advertisement

भिवानी नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि भिवानी शहर में आने वाले दिनों में सफाई व्यवस्था बेहतरीन नजर आएगी, क्योंकि हाईकोर्ट में नगर परिषद के टेंडर को लेकर जो मामला लंबित था, वह अब निपट गया है। जल्द ही आने वाले कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया अपना ली जाएगी। क्योंकि हाईकोर्ट ने मामले को डिस्पोज ऑफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि भिवानी के चिड़ियाघर रोड पर साइकिल पथ जल्द ही बनवाया जाएगा व शहर से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। यह बात उन्होंने इम्पूवमेंट ट्रस्ट मार्केट से डस्टबिन लगाओ अभियान की शुरूआत करने के बद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कहा कि भिवानी के रोहतक रोड, सरकुलर रोड, हांसी रोड व चिड़ियाघर रोड का विकास भी नगर परिषद भिवानी करेगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का ध्यान अब शहर के सौंदर्यीकरण पर है। शहर के सभी प्रवेश द्वारों को आकर्षक बनवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने रोहतक रोड के सौंदर्यीकरण को लेकर साढ़े चार करोड़ से विकास कार्य करवाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नंदीशाला के लिए अढ़ाई करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments