धोखाधड़ी में एक सब कांट्रेक्टर सहित चार आरोपी गिरफ्तार
अरसद ने बताया कि उसने यह केबलें आनंद से 52 हजार रुपये में खरीदी हैं। पुलिस ने इसके बाद आनंद को शास्त्री नगर के पास गोदाम से काबू किया। आनंद ने पूछताछ में बताया कि उसने व उसके साथी नरेश ने उपरोक्त केबलें बेची हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने बिजली विभाग से संपर्क किया तो जयपुर की ओरिएंटेड सेल्स कॉर्पोरेशन कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर गजेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि जिला रेवाड़ी में बिजली के पुराने तार, केबल व पोल बदलने का ठेका उनकी कंपनी ने लिया हुआ है।
इसके लिए उसकी कंपनी ने आंनद को तार, केबल व पोल बदलने के लिए सब कांट्रेक्ट दिया हुआ है। उसने आरोप लगाया कि स्टोर से नए तार व केबल लेने के बाद आनंद पुराने तार-केबल जमा कराने की बजाय बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस ने चौधरी की शिकायत पर थाना सदर में मामला दर्ज करके संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर किया है