Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धोखाधड़ी में एक सब कांट्रेक्टर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

थाना सदर पुलिस ने बिजली के पुराने तार व केबल जमा कराने के बजाय धोखाधडी करके बेचने के मामले में एक सब कांट्रेक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के जिला अमरोहा के आनंद कुमार,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
थाना सदर पुलिस ने बिजली के पुराने तार व केबल जमा कराने के बजाय धोखाधडी करके बेचने के मामले में एक सब कांट्रेक्टर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के जिला अमरोहा के आनंद कुमार, नरेश कुमार, दिल्ली के शाहदरा सीलमपुर के अरसद व नवाब अली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की है।जांचकर्ता ने बताया की 5 अगस्त को थाना सदर की पीसीआर नं 2 पर तैनात चालक ईएचसी अरुण कुमार व उसकी टीम को पटौदी रोड डबल फाटक के पास एक पिकअप गाड़ी केबलों से भरी हुई मिली थी। पुलिस टीम ने गाड़ी चालक अली और उसके साथ बैठे अरसद से केबलों के बिल दिखाने को कहा, तो उन्होंने बिल होने से मना कर दिया।

अरसद ने बताया कि उसने यह केबलें आनंद से 52 हजार रुपये में खरीदी हैं। पुलिस ने इसके बाद आनंद को शास्त्री नगर के पास गोदाम से काबू किया। आनंद ने पूछताछ में बताया कि उसने व उसके साथी नरेश ने उपरोक्त केबलें बेची हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने बिजली विभाग से संपर्क किया तो जयपुर की ओरिएंटेड सेल्स कॉर्पोरेशन कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर गजेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि जिला रेवाड़ी में बिजली के पुराने तार, केबल व पोल बदलने का ठेका उनकी कंपनी ने लिया हुआ है।

Advertisement

इसके लिए उसकी कंपनी ने आंनद को तार, केबल व पोल बदलने के लिए सब कांट्रेक्ट दिया हुआ है। उसने आरोप लगाया कि स्टोर से नए तार व केबल लेने के बाद आनंद पुराने तार-केबल जमा कराने की बजाय बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस ने चौधरी की शिकायत पर थाना सदर में मामला दर्ज करके संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल से भरी पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर किया है

Advertisement
×